Ram Rahim, Dera Chief Sentenced To 10 Years In Prison
कहते है बुरे काम का बुरा अंजाम होता है, आखिर ये बात फिर साबित हुई । कहने के लिए बाबा, और नाम है राम रहीम। लगभाग 15 साल से चले आ रहे केस पर आज फैसला आ ही गया। बलात्कार के केस में धारा 376 के तहत अधिकतम सजा 10 साल होती है तो हम कह सकते है के अपराधी रामरहीम को अधिकतम सुनाई गई।
बुरे काम का बुरा नतीज़ा
अदालत का फैसला आने से पहले सीबीआई ने राम रहीम के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की थी और अदालत से गुजारिश की थी की राम रहीम पर किसी भी तरह का कोई रहम न किया जाये। अदालत ने अपना काम बखूभी किया और राम रहीम को बलात्कार की अधिकतम 10 साल कैद की सुनाई।
सूत्रों के अनुसार जैसे ही बाबा की सजा का फैसला आया बाबा एक कुर्सी को पकड़ के नीचे बैठ गया और रोने लगा।
बाबा राम रहीम ने अदालत से कहा, "मुझे माफ़ कर दो"
लेकिन अदालत ने धारा 511,509,376 के तहत बाबा पर अपना फैसला सुना दिया।
इससे पहले 25 अगस्त को बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया गया था और आज उनको सजा सज़ा सुनाया जाना था। बाबा राम रहीम के समर्थकों ने इस दैरान काफी उपद्रव मचाया जिसमे लगभग 36 लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।
बाबा के अंधसमर्थक
अदालत में सजा सुनाए जाने के दौरान बाबा जज के सामने गिड़गिडाया और माफी की गुहार लगाई।
कोई भी व्यक्ति माफी तभी मांगता है जब उसे अपना जुर्म कबूल हो। जब राम रहीम खुद ही मान रहें है कि उसने जुर्म किया है तो उनके समर्थकों को चाहिए के वे भी एक बार फिर से बाबा के विषय मे अपनी राय के बारे में पुनर्विचार करेें।
सीएम की आंखे खुली
हरियाणा के सीएम की भी आंखे इस बार जल्दी खुलती दिखाई दे रही है । राम रहीम को सज़ा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में हइप्रोफिले मीटिंग बुलाई है ताकि आने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोक जा सके ।
हरियाणा के सीएम की भी आंखे इस बार जल्दी खुलती दिखाई दे रही है । राम रहीम को सज़ा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में हइप्रोफिले मीटिंग बुलाई है ताकि आने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोक जा सके ।
No comments: